इटली सेरी-ए लीग : जेनोआ ने एम्पोली को 3-1 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, 29 जनवरी (आईएएनएस)| इटली सेरी-ए लीग मैच में जेनोआ क्लब ने एम्पोली को 3-1 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, जेनोआ के साथ पहला मैच खेल रहे पराग्वे के टोनी सनाबरिया ने भी टीम के लिए गोल किया।

क्रिस्चियन कोसामे की ओर से 18वें मिनट में किए गए गोल से जेनोआ ने अुपना खाता खोला। इस बढ़त को टीम ने पहले हाफ के समापन तक बनाए रखा।


इसके बाद, दूसरे हाफ में एम्पोली ने टीम को टक्कर देने की कोशिश तो की लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई।

जियोवानी डी लोरेंजो ने 63वें मिनट में गोल करते हुए एम्पोली का स्कोर 1-1 से बराबर किया लेकिन उसकी यह बराबरी अधिक समय तक नहीं टिक सकी।

डार्को लाजोविक ने 70वें मिनट में गोल कर जेनोआ को एम्पोली के खिलाफ 2-1 की बढ़त दे दी।


जेनोआ के साथ पहला मैच खेल रहे सनाबरिया ने तीन मिनट बाद गोल कर टीम को एम्पोली पर 3-1 की जीत दिलाई।

पराग्वे के खिलाड़ी सनाबरिया को रियल बेतिस क्लब से जेनोआ में शामिल किया गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)