इवांका ने अपने पिता ट्रंप के चुनावी अभियान के लिए 1 सप्ताह में जुटाए 1.3 करोड़ डॉलर

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप ने तीन नवंबर को होने वाले चुनावों से पहले अपने पिता एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान के लिए 1.3 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

सरकार के एक सहयोगी ने शुक्रवार को द हिल न्यूज वेबसाइट को बताया कि इवांका ट्रंप 25 और 26 अक्टूबर को माउंटेन व्यू और बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया में एक करोड़ डॉलर का फंड एकत्रित करने में सफल रहीं हैं।


उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इंवाका ने डेट्रायट में एक 30 लाख डॉलर जुटाए। सहयोगी ने कहा कि 25 अक्टूबर से अभी तक इवांका ट्रंप कुल 11 कार्यक्रमों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकीं हैं।

सितंबर तक, राष्ट्रपति के पुन: चुनाव अभियान ने कुल 25.14 करोड़ डॉलर जुटाए, जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के पास 43.2 करोड़ डॉलर की नकदी है।

हालांकि नुकसान के बावजूद भी ट्रंप के लिए चल रहे चुनावी अभियान में शामिल लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि राष्ट्रपति को फिर से चुनने के प्रयास को बनाए रखने के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन होंगे।


–आईएएनएस

एकेके/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)