लॉकडाउन के चलते वैष्णो देवी में फंसे 400 तीर्थयात्री, J&K हाईकोर्ट ने दिए मदद के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन के चलते वैष्णो देवी में फंसे 400 तीर्थयात्री, J&K हाईकोर्ट ने दिए मदद के आदेश

कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में 21 दिन तक लॉकडाउन किया गया है। इसके तहत जरूरी काम को छोड़कर सभी कामों पर पाबंदी लगाई गई है। इसी बीच खबर आई है कि जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पर गए 400 लोग फंस गए हैं। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने सोमवार (30 मार्च) को प्रशासन को आदेश दिया है कि सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) तीर्थस्थल पर फंसे तीर्थयात्रियों को होटलों से निकाला न जाए और उनकी मदद की जाए।

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल की पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान न्याय मित्र मोनिका कोहली की दलीलें सुनने के बाद यह निर्देश जारी किया।


गीता मित्तल की पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान 11 पेज के कोहली की दलील का संज्ञान लिया जिसमें कहा गया था कि अचानक किए गए बंद के कारण बिहार के लगभग चार सौ तीर्थयात्री कटरा में श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर फंसे हुए हैं.कोहली ने यह भी कहा कि इन तीर्थयात्रियों से होटल खाली करने को कहा जा रहा है इसलिए वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

न्यायालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और रियासी के उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि इन तीर्थयात्रियों को होटलों से बाहर न निकाला जाए और जब तक बंद की स्थिति रहती है तब तक उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)