जाजई ने बनाया टी-20 का दूसरा सर्वोच्च स्कोर

  • Follow Newsd Hindi On  

देहरादून, 23 फरवरी (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतउल्लाह जाजई ने शनिवार को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम किया।

जाजई ने यह रिकार्ड यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में बनाया। जाजई ने आयरलैंड के खिलाफ 162 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर ले गए।


आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड है जो उन्होंने तीन जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में बनाया था। इस मैच में फिंच ने 76 गेंदों पर 172 रनों की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके और 10 छक्के शामिल हैं।

जाजई ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा 16 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय की एक पारी में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

इससे पहले, टी-20 की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में 14 छक्के जड़े थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)