जामिया मिलिया के बाहर फिर विरोध प्रदर्शन शुरू (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर शनिवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए और उन्होंने ‘मोदी-शाह होश में आओ, हिंदू-मुस्लिम मत करो’ के नारे लगाने लगाए।

 इस दौरान पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असहाय दिखी। इसी इलाके में एक सप्ताह पहले नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसके बाद से यह आंदोलन पूरे देश में फैल गया है।


जैसे ही जामिया के गेट नंबर सात पर छात्र एकत्रित हुए तो यहां एक रास्ते को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा ‘हमें न्याय चाहिए/वी वॉन्ट जस्टिस’ जैसे नारे लगाए गए।

जामिया विरोध प्रदर्शन की अग्रिम पंक्ति में युवा महिला छात्र शामिल रहीं। यहां प्रदर्शन में शामिल कुछ महिलाओं की गोद में बच्चे भी थे। एक अफगान पिता अपनी 16 महीने की बेटी के साथ आया हुआ था। उसने कहा कानून को मत दबाओ, बल्कि इसमें संशोधन करो।

बीएड की पढ़ाई कर रहे अमरीन ने कहा, “सीएए के साथ आप देश के बाहर से शरणार्थियों को तो लाना चाहते हैं, लेकिन आप अपने ही देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यकों को बाहर करना चाहते हैं। यह किस प्रकार का कानून है।”


नई नागरिकता अधिनियम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में गृहिणियों और छोटे बच्चों ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

14 दिसंबर के विरोध के विपरीत हालांकि शनिवार का विरोध शांतिपूर्ण रहा है। जामिया परिसर के बाहर सैकड़ों छात्र और निवासी एकत्रित हुए और राष्ट्रीय ध्वज लेकर मार्च निकाला।

इस दौरान ज्यादातर लोग गेट नंबर सात (मौलाना अबुल कलाम आजाद गेट) पर इकट्ठा होते देखे गए। प्रदर्शन में शामिल छात्रों के पास अपनी आवाज को दूर तक पहुंचाने के लिए साउंड सिस्टम व माइक्रोफोन भी थे। उन्होंने सीएए को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)