जापान इमरजेंसी की सीमा बढ़ाने को तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो, 31 जनवरी (आईएएनएस)। जापान में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच यहां सरकार आपातकाल की स्थिति का विस्तार करने के लिए तैयार है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की नई रिपोर्ट के अनुसार, 7 फरवरी से पहले देश के 47 प्रांतों में से 11 में आपातकाल की वर्तमान स्थिति का विस्तार करने पर अंतिम निर्णय किया जाएगा।


हालांकि, शनिवार को एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के करीबी एक सूत्र के हवाले से कहा कि 11 में से आठ प्रान्त विस्तार के अधीन हैं, जिनमें टोक्यो, कानागावा, चिबा, सीतामा, ओसाका, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका शामिल हैं।

सुगा ने शनिवार को कहा कि उन्हें निर्णय लेने से पहले स्थिति का थोड़ा और निरीक्षण करने की आवश्यकता है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्तार एक और तीन सप्ताह से एक महीने तक हो सकता है।


आपातकालीन स्थिति में गैर-जरूरी यात्रा से बचने का आग्राह किया गया, ताकि वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)