जापान, मेक्सिको महिला अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

मोंटेवीडियो, 21 नवंबर (आईएएनएस)| जापान और मेक्सिको ने अंडर-17 महिला विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल कर लिया है, वहीं ब्राजील की टीम को बाहर होना पड़ा। ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका को 4-1 से हराने के बावजूद ब्राजील की टीम इस टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ पाई।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, क्वार्टर फाइनल में जापान का सामना न्यूजीलैंड से और मेक्सिको की भिड़ंत घाना से होगी।


जापान ने ग्रुप में पांत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है। 24 नवम्बर को कोलोनिया में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी।

मेक्सिको का सामना घाना से 25 नवम्बर को चारुआ स्टेडियम में होनो वाले क्वार्टर फाइनल में होगा।

इसके अलावा, मेजबान टीम उरुग्वे ने फिनलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद इस टीम को टूर्नामेंट से विदाई दी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)