Japan: जापान में विगत 11 वर्षो में पहली बार बेरोजगारी दर बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो:  कोविड महामारी (covid pandemic) के कारण जहां एक ओर वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) पर प्रतिकूल असर पड़ा है, वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी (Unemployment) भी बढ़ी है। जापान में विगत 11 वर्षो में पहली बार बेरोजगारी दर बढ़ी है। वर्ष 2000 में जापान में नौकरी की उपलब्धता की दृष्टि से 45 वर्षो में सर्वाधिक गिरावट देखी गई।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्वास्थ्य, श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी की उपलब्धता का अनुपात 0.42 प्वाइंट गिरकर 1.18 तक पहुंच गया। 1975 में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी जब नौकरी की उपलब्धता का अनुपात 0.59 प्वाइंट तक पहुंच गया था। बहरहाल, मौजूदा गिरावट 2014 के बाद से अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।


वर्ष 2020 में बेरोजगारी दर 2.8 प्रतिशत थी, जबकि वर्ष 2019 में यह 2.4 प्रतिशत थी। 2009 के बाद से इसमें पहली बार 0.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

–आईएएनएस

एस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)