‘जायन्ट्स ऑफ जैज’ में फ्रांस, ब्रिटेन की प्रस्तुतियां

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| संगीत बार द पियानो मैन जैज क्लब के चौथे संस्करण ‘जायन्ट्स ऑफ जैज’ में फ्रांस, ब्रिटेन और दुनिया के अन्य हिस्सों के एक्ट देखने को मिलेंगे।

  यह 10 दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हो रहा है। एक बयान में कहा गया कि फेस्टिवल में बेहतरीन जैज कलाकारों को पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें शामिल दर्शकों को भारत और विदेशों के कलाकारों के लाइव परफार्मेस देखने को मिलेंगे।


जॉयन्ट्स ऑफ जैज की अर्जुन सागर गुप्ता और पियानो मैन इवेंट्स एंड आर्टिस्ट्स मैनेजमेंट (टी.ई.ए.एम.) द्वारा देश में देखरेख की जा रही है।

इस फेस्टिवल की शुरुआत फ्रांस के संगीत समूह सुपरगोम्बो की प्रस्तुति के साथ होगी। कार्यक्रम में एफ्रो-फंक बैंड भी प्रस्तुति देगा।

दिल्ली के सफदरजंग मर्केट में द पियानो मैन जैज क्लब संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)