लड़कियों पर विवादित पोस्ट लिखने वाले प्रोफेसर को लोगों ने दिया ‘स्टैच्यू ऑफ वर्जिनिटी’ का अवॉर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
लड़कियों पर विवादित पोस्ट लिखने वाले प्रोफेसर कनक सरकार को लोगों ने दिया 'स्टैच्यू ऑफ वर्जिनिटी' का अवॉर्ड Jadabpur University professor Kanak Sarkar Statue of Virginity award Social media | Newsd - Hindi News

कोलकाता के प्रतिष्ठित जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कनक सरकार अपने कुछ विवादित फेसबुक पोस्ट की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लड़कियों की वर्जिनिटी को लेकर सेक्सिस्ट फेसबुक पोस्ट करने वाले प्रोफेसर को सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘स्टैच्यू ऑफ वर्जिनिटी’ का अवॉर्ड दिया है! आपको बता दें कि फेसबुक पर एक पोस्ट में उन्होंने वर्जिन दूल्हन की तुलना एक सील किए हुए बोतल या सील पैकेट से की थी।

प्रोफेसर ने फेसबुक पर लिखा था- “वर्जिन दूल्हन- क्यों नहीं ? (शिक्षित युवकों के लिए मूल्य आधारित सोशल काउंसिलिंग)। कई लड़के मूर्ख रहते हैं। वे पत्नी के तौर पर वर्जिन लड़की से रूबरू नहीं होते। वर्जिन लड़की एक सील किए हुए बोतल या सील पैकेट की तरह है। क्या आप टूटे सील वाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल या बिस्किट का पैकेट खरीदने की इच्छा रखते हैं?….” (फोटो- फेसबुक)


बाद में प्रोफेसर कनक सरकार को चौतरफा आलोचना का शिकार होना पड़ा और अपने फेसबुक पोस्ट डिलिट करने पड़े थे। अब उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया है। हालांकि, उन्होंने फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का हवाला देते हुए अपने लिखे का बचाव भी किया था। लेकिन कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल किया है कि क्या वे प्रोफेसर बने रहने लायक हैं?

पोस्ट वायरल होने के बाद प्रोफेसर सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा ट्रोल हो गए। इसी क्रम में एक यूजर ने सरदार पटेल की स्टैच्यू को फोटोशॉप करते हुए उसमें प्रोफेसर की फोटो लगा दी। इस फोटो को उन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ वर्जिनिटी’ करार दिया।

20 साल का अनुभव रखने वाले प्रोफेसर ने लिखा था- ‘लड़की जन्म के वक्त से ही जैविक रूप से सील होती है, जब तक कि कोई उसे खोले नहीं।’ उन्होंने ये भी लिखा था- ‘वर्जिन पत्नी एक फरिश्ते की तरह होती है। वर्जिन लड़की का मतलब वैल्यू, कल्चर और सेस्शुअल हाइजीन से लैस होना होता है।’



सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने में ‘चचा’ सबसे आगे, रिपोर्ट में खुली पोल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)