जैनेट येलेन होंगी अमेरिका की पहली महिला ट्रेजरी सेक्रेटरी

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सीनेट ने सोमवार को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नामित फेडरल रिजर्व की पूर्व चेयर जैनेट येलेन को अमेरिका की नई ट्रेजरी सेक्रेटरी नियुक्त करने की मंजूरी प्रदान कर दी। इस पद को सुशोभित करने वाली वह पहली अमेरिकी महिला होंगी।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 74-वर्षीय प्रख्यात अर्थशास्त्री जैनेट येलेन की नियुक्ति को सीनेट ने 15 के मुकाबले 84 मतों से मंजूरी प्रदान की। वह ऐसी पहली अमेरिकी महिला हैं जो ट्रेजरी सेक्रेटरी के अलावा, आर्थिक सलाहकार परिषद और फेडरल रिजर्व की भी चेयर रह चुकी हैं।


बहरहाल, उनकी नियुक्ति के लिए मतदान से पूर्व डेमोक्रेटिक सांसद चक शुमेर ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि सीनेट येलेन के नाम पर अपनी मुहर लगाएगा। ब्रूकलिन की रहने वाली येलेन इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं।

इससे पूर्व येलेन ने कहा था कि ट्रेजरी सेक्रेटरी बनने के बाद उनका सबसे पहला काम अमेरिकी जनता को कोरोना के संकट से उबारना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा ताकि वे अपने-अपने काम पर लौट सकें ।

–आईएएनएस


एसआरएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)