जालंधर: 80 रुपये किलो प्याज को शख्स ने बताया महंगा तो दुकानदार ने चाकू से किया हमला

  • Follow Newsd Hindi On  
जालंधर: 80 रुपये किलो प्याज को शख्स ने बताया महंगा तो दुकानदार ने चाकू से किया हमला

महंगे प्याज अब लड़ाई-झगड़े की वजह भी बन रहे हैं। इससे पहले जब प्याज के भाव उपर चढ़ रहे थे तो अलग-अलग जगहों से प्याज की चोरी की खबरें आ रही थीं। अब प्याज को लेकर पंजाब के जालंधर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। इन दिनों खुदरा बाजार में प्याज 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है। पंजाब के जालंधर में 120 फुटी रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता ने प्याज खरीद रहे पति पत्नी को चाकू मार दिया। बात सिर्फ इतनी थी कि दंपती ने प्याज की कीमत दस रुपये महंगी बताने पर प्याज खरीदने से मना कर दिया था। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जालंधर के बस्ती शेख निवासी मनोज ने बताया कि वह पत्नी कल्पना के साथ रात को सब्जी खरीदने मंडी गया था। वहां पर सुरेंद्र नाम के सब्जी विक्रेता से उन्होंने प्याज का दाम पूछा। इस पर दुकानदार ने प्याज की कीमत 80 रुपये किलो बताई। जब उन्होंने कहा कि दाम 70 रुपये प्रति किलो होना चाहिए तो सुरेंद्र कल्पना से लड़ने-झगड़ने लगा। रोकने पर उसके साथ भी गालीगलौज करनी शुरू कर दी। जब वह वहां से जाने लगे तो सब्जी विक्रेता ने चाकू से दोनों पर वार कर दिया। घटना की सूचना थाना पांच की पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है।


गौरतलब है कि प्याज के दाम इन दिनों काफी महंगे हो गए हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मंडी में इसकी आमदनी कम हो गई है जिससे फुटकर में इसके दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। सरकारी कोशिशों के बाद भी प्याज के दाम नियंत्रण से बाहर हैं।


PM मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हुई प्याज की पूजा, केंद्रीय मंत्री की बहू ने किया आयोजन


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)