18 जनवरी से Jamia Millia Islamia में कराए जाएंगे ओपन बुक एग्जाम

  • Follow Newsd Hindi On  
18 जनवरी से Jamia Millia Islamia में कराए जाएंगे ओपन बुक एग्जाम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने ओपन बुक परीक्षा शुरू करने की तारीखों की घोषणा कर दी है। जामिया ने इस सम्बंध ने बीते शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत जामिया में 18 जनवरी से ओपन बुक परीक्षा शुरू होने जा रही है। जामिया में कोरोना से बचाव के तहत मार्च के महीने से ही शैक्षणिक बंदी लागू हैं।

हालांकि ऑनलाइन पाठन-पाठन जारी हैं, लेकिन परिसर बंद है। जिसके चलते शैक्षणिक सत्र 2019-20 अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं अभी तक आयोजित नहीं हो सकी थी। जबकि यूजीसी ने इसे अनिवार्य किया हुआ है। इसे लेकर पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जामिया एसी ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ओपन बुक आधारित परीक्षा जनवरी में आयोजित करने का फैसला लिया था। इस बात की घोषणा जामिया ने शुक्रवार को ही कर दी है।


जामिया ने ओपन बुक परीक्षा को लेकर अपनी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है। इसके तहत जामिया ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट कई चरणों में आयोजित की जाएगी। विवि प्रशासन छात्रों को परीक्षा कार्यक्रम, मॉक टेस्ट की जानकारी, परीक्षा के लिए आईडी और पासवर्ड छात्रों के पंजीकृत ई मेल में भेजेगा। बता दें कि छात्रों की मदद के लिए जामिया ने हेल्पलाइन नंबर भी तैयार किया है। जिसके तहत छात्र 07314855182 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)