कोरोना वायरस का कहर जम्मू तक पहुंचा, प्रशासन ने स्कलों को बंद रखने के दिए आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus News Updates: ईरान में कोरोना वायरस से एक दिन में 54 लोगों की हुई मौत, 291 लोग चपेट में

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अब जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) तक पहुंच गया चुका है। जम्मू में इस वायरस से दो लोगों के संक्रमित होने की अशंका है। जम्मू-कश्मीर की सरकार ने इस वायरस की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि इन दोनों कोरोना के संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की आशंका है। फिलाल उन दोनों की स्क्रीनिंग करने के बाद आइसोलेशन में रखा है।

हालांकि अभी दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने प्रदेश में इस वायरस के पहुंचने के चलते सभी प्रामरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।


इसके अलावा शुक्रवार को दिल्ली में कोराना का तीसरा मामला सामना आया था। ये शख्स जब थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा करके वापस दिल्ली पहुंचा तो हवाई अड्डे पर इसकी पुष्टि की गई थी। इसके साथ ही कोरोना के 31 मामले सामने आ चुके हैं।

बता दें कि भारत में कोरोना के चेकअप के चलते 29607 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोकसभा में दी थी।

भारत सरकार की तरफ जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख पार कर गई है। पूरी दुनिया में शुक्रवार (6मार्च) तक 3,411 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है। हालांकि, भारत में अभी तक आधिकारिक तौर पर इस वायरस के कारण किसी मौत की पुष्टि नहीं की गई है।

ऐसे करें कोरोना वायरस से अपना बचाव

कोरोना जैसे संक्रमण से बचाव करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ उपाय बताए हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर कोरोना वायरस के संपर्क में आने बचा जा सकता है।

1. हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोए या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

2. खांसते और छींकते वक्त डिस्पोजेबल टिशू का इस्तेमाल करें।

3. इस्तेमाल किए गए टिशूज को फेंकर हाथ धोएं।

4. टीशू नहीं है तो छींकते और खांसते वक्त अपने बाजू का इस्तेमाल करें।

5. बिना हाथ धोए अपनी आंखों, नाक और मुंह को ना छूएं।

6. जो बीमार हैं उनके संपर्क में ना आने की कोशिश करें।


साधारण सर्दी-जुकाम और कोरोनावायरस (Coronavirus) में फर्क कैसे करें, ऐसे पहचानें लक्षण

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)