राहुल गांधी के बयान को पाक ने UN में उठाया तो राहुल बोले- कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा, नहीं चाहिए किसी की दखल

  • Follow Newsd Hindi On  
rahul-said-at-the-election-rally-when-modi-and-nitish-come-next-time-feed-them-pakoda

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को सरकार के इस रुख का समर्थन किया कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और कहा कि इसमें पाकिस्तान (Paksitan) या किसी अन्य देश के हस्तक्षेप के लिए कोई जगह नहीं है। बता दें, पाकिस्तान (Paksitan) ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने प्रस्ताव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान का जिक्र किया है। इस पर कांग्रेस (Congress) नेता ने सफाई दी है। राहुल गांधी ने कहा कि हम कश्मीर मसले पर मोदी सरकार के साथ हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, “मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से असहमत हूं। लेकिन, मैं यह पूरी तरह से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें पाकिस्तान या किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप के लिए कोई जगह नहीं है।”



उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर में हिंसा है। वहां हिंसा है क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा उकसाया गया और समर्थित किया गया है जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है।”

सुरेजवाला बोले- पाकिस्तान की शैतानी से नहीं बदलेगा सच

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के नाम का गलत इस्तेमाल किया, ताकि वह अपने झूठ को सही ठहरा सके। सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से राहुल गांधी के बारे में गलत सूचना दी गई है। दुनिया में किसी को संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा बने रहेंगे। पाकिस्तान की शैतानी से यह सच नहीं बदलेगा।

रणदीप सुरेजवाला के साथ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया। शशि थरूर ने कहा कि हम अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की प्रक्रिया के खिलाफ हैं। इससे हमारे संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हुआ है। पाकिस्तान को हमारे इस रुख से कोई फायदा उठाने की जरूरत नहीं है।


पाकिस्तानी राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष से कश्मीर मुद्दे पर बात की

पाकिस्तान : कश्मीर मुद्दे को लेकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे इमरान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)