धारा 370 हटने पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा- देश लोगों से बना है, जमीन के टुकड़ों से नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
rahul gandhi

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले धारा 370 (Article 370) के प्रावधान को खत्म करने के भारत सरकार के फैसले पर पहली बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर को एकपक्षीय तरीके से तोड़कर, चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में बंदकर और संविधान की अवहेलना करके राष्ट्रीय अखंडता नहीं कायम की जा सकती। देश लोगों से बना है, जमीन टुकड़ों से नहीं। विधायी शक्तियों का बेजां इस्तेमाल हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं।”


राहुल गांधी का ये बयान उस वक्त सामने आया है जब लोकसभा में अपने नेता के बयान को लेकर कांग्रेस घिर गयी है। लोकसभा में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच तीखी नोंक-झोक देखने को मिली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रातो-रात नियम कायदों को ताक पर रखकर जम्मू कश्मीर के टुकड़े कर दिए और इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि गृहमंत्री ने कहा कि कश्मीर अंदरूनी मामला है, लेकिन यहां अभी भी संयुक्त राष्ट्र 1948 से मॉनिटरिंग करता आ रहा है।

धारा 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर का भौगोलिक और राजनीतिक स्वरूप कैसा होगा?

अमित शाह ने इस पर अधीर रंजन चौधरी को तुरंत टोकते हुए कहा कि “आप ये स्पष्ट कर दें कि ये कांग्रेस का स्टैंड है कि संयुक्त राष्ट्र कश्मीर को मॉनिटर कर सकता है।” इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ।

अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी शेहला राशिद 

बता दें कि सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाली संविधान की धारा-370 के कई प्रावधानों को रद्द कर दिया था। इसके अलावा सरकार ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म करते हुए इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है। जम्मू-कश्मीर अब अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा, जबकि लद्दाख भी अलगा केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। जम्मू-कश्मीर में दिल्ली की तरह विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख में चंडीगढ़ की तरह विधानसभा नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:

धारा 370 खत्म होने से जम्मू-कश्मीर में क्या-क्या बदल जाएगा?

क्या है कश्मीर से जुड़ा अनुच्छेद 35-A, जिसपर मचा है सियासी संग्राम

धारा 370 हटाने पर आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने दी मोदी-शाह को बधाई, कही ये बात

पूर्व CM उमर अब्दुल्ला ने धारा 370 हटने पर कहा- आगे की लड़ाई लंबी और कठिन, हम इसके लिए तैयार

अनुच्छेद 370 खत्म करने पर बोलीं महबूबा मुफ़्ती- भारतीय लोकतंत्र का काला दिन, कश्मीर के साथ हुआ धोखा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)