जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, कई लोग घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, 8 लोग घायल

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। मंगलवार को आतंकवादियों ने पुलवामा में एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में 8 आम नागरिकों को गंभीर चोटें आई हैं। जख्मी लोगों को पुलावामा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें 3 की हालात नाजुक बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने को ग्रेनेड फेंका वह पुलिस थाने के बाहर फटा। हमले के बाद इलाके को सील कर दिया गया है।

एक दिन पहले किया था IED ब्लास्ट

गौरतलब है कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आंतकी हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। एक दिन पहले सोमवार को भी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में हमला हुआ था। पुलवामा में सोमवार को हुए IED ब्लास्ट में 9 जवान घायल हुए थे, जिसमें से दो की हालत गंभीर थी। ये दोनों जवान मंगलवार सुबह शहीद हो गए। इससे पहले मंगलवार को ही अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर में एक जवान शहीद हुआ है जबकि एक घायल हैं।


आतंकियों ने सोमवार को पुलवामा में सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग गाड़ी को अरिहाल इलाके में आईईडी से उड़ाया था। यह गाड़ी बुलेटप्रुफ थी। इसके बावजूद सेना के 9 जवान जख्मी हुए थे। इसमें से दो जवान मंगलवार सुबह इलाज के दौरान शहीद हो गए। ये इलाका उस जगह से सिर्फ 27 किलोमीटर दूर है, जहां 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था। उस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के जिस आतंकवादी की कार उपयोग में लाई गई थी, उसे मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में मार गिराया गया।


पुलवामा हमले में जिस आतंकवादी की कार उपयोग में लाई गई, वह मारा गया

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में फिर से आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में सेना के 9 जवान घायल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)