जम्मू-कश्मीर में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला, 44 CRPF जवान शहीद

  • Follow Newsd Hindi On  
Jammu-Kashmir : IED blast in goripora area of awantipora pulwama 12 CRPF jawans dead

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला किया। इस दौरान आईईडी धमाका हुआ और इस धमाके में 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। साथ ही, 25 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घाटी में काफी लंबे समय के बाद आतंकियों ने आईईडी धमाके के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि काफिले में सीआरपीएफ की करीब दर्जनभर गाड़ियों में 2500 से अधिक जवान सवार थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों की दो गाड़ियों को निशाना बनाया है। देखा जाए तो उरी के बाद यह बड़ा आतंकी हमला है। उरी हमले में 19 जवान शहीद हुए थे।


फिदायीन हमला ?

हमले पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने ट्वीट कर दुख जताया है। अब्दुल्ला ने कहा कि यह हमला 2004-05 के पहले के काले दिनों की याद दिलाते हैं।


घाटी आधारित समाचार एजेंसियों को दिए एक टेली स्टेटमेंट में जैश ए मोहम्मद के प्रवक्ता ने बताया कि यह फिदायीन हमला था। इसको अंजाम देने वाला ड्राइवर पुलवामा के गुंडई बाग का रहने वाला है। इसका नाम आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो है।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी हमले पर दुख जताया है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘कोई भी शब्द इस भीषण आतंकी हमले की निंदा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।


इससे पहले बुधवार को पुलवामा जिले के एक निजी विद्यालय में विस्फोट होने से कम से कम 12 विद्यार्थी घायल हो गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिले में काकापुरा क्षेत्र के नरबल गांव में दोपहर के समय हुआ। विस्फोट से कक्षा 10वीं के कम से कम 12 विद्यार्थी घायल हो गए। अधिकारी के अनुसार घायल विद्यार्थियों को अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके मुताबिक पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और यह पता लगाने में जुट गए हैं कि विस्फोट कैसे हुआ।


कश्मीर : ट्यूशन सेंटर में विस्फोट, 28 छात्र घायल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)