Jammu & Kashmir LIVE: राज्यसभा से पास हुआ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल, पक्ष में 125 वोट जबकि विपक्ष में 61 वोट पड़े

  • Follow Newsd Hindi On  
जम्मू एवं कश्मीर: सोमवार से बहाल होंगी मोबाइल पोस्टपेड सेवाएं, 5 अगस्त से था बंद

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) के हालात तनावपूर्ण हैं। इस बीच कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। साथ ही राज्य के स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है। घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में जारी प्रशासनिक गतिविधियों से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राज्य के नेताओं को नज़रबंद कर दिया गया है।

Jammu & Kashmir LIVE updates:


जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास हो गया है। बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 61 वोट पड़े। बिल में प्रावधान किया गया है कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायी वाली केंद्रशासित क्षेत्र होगा। आज दिन में गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख के लिये केंद्र शासित प्रदेश के गठन की घोषणा की जहां चंडीगढ़ की तरह विधानसभा नहीं होगी। शाह ने राज्यसभा में घोषणा की कि कश्मीर और जम्मू डिविजन विधानसभा के साथ एक अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा जहां दिल्ली और पुडुचेरी की तरह विधानसभा होगी।

सुरक्षा परिषद के देशों को भारत ने दी जानकारी

भारत के विदेश सचिव विजय कुमार गोखले ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच सदस्य देशों चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका को भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर पर लिए गए फैसले से अवगत कराया है।

लालकृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी को दी बधाई

देश पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मैं सरकार के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले से खुश हूं और मेरा मानना है कि यह राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूत करने की दिशा में एक साहसिक कदम है।


गुलाम नबी आजाद बोले- वोट के लिए कश्मीर को बांटा

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने पुरजोर विरोध किया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन में इसका विरोध किया और भाजपा पर जमकर बरसे। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी वालों ने वोट के चक्कर में कश्मीर के टुकड़े कर दिए, ये दिन देश के लिए काला दिन है।

राज्यसभा में NCP का मतदान से किनारा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद वंदना चव्हाण ने राज्यसभा में कहा कि एनसीपी अनुच्छेद 370 पर लाये गए बिल पर मतदान के वक्त अनुपस्थित रहेगी।

टीडीपी ने केंद्र सरकार का किया समर्थन

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने केंद्र सरकार का समर्थन किया है। एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ”अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का तेलगू देशम पार्टी समर्थन करती है। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की शांति और सदभाव की कामना करता हूं।”

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आज ही जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। उनके साथ सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारी भी होंगे। डोभाल अनुच्छेद 370, राज्य को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के बाद बनी स्थिति का जायजा लेंगे।

राम माधव बोले- श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना हुआ पूरा

बीजेपी नेता राम माधव ने कहा- सरकार ने सात दशक पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। भारतीय संघ में जम्मू-कश्मीर के एकीकरण का जो सपना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था और जिसके लिए हजारों लोगों ने शहादत दी, वो हमारे आंखों के सामने सच हो रहा है। हमारे जीवन में।

मोहन भागवत ने  मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत

आरएसएस प्रमुख सर संघचालक मोहन भागवत ने धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करता हुए कहा कि संघ सरकार के इस कदम का स्वागत करता हूं।

भारतीय लोकतंत्र का काला दिन: महबूबा मुफ्ती

मोदी सरकार के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है। महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में इसे भारतीय लोकतंत्र का काला दिन करार दिया है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि इसके परिणाम भयंकर होंगे। भारत ने कश्मीर के साथ वादाखिलाफ़ी की है।

राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, पीडीपी के सांसदों ने कपड़े फाड़ कर किया प्रदर्शन

अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष की कई पार्टियां राज्यसभा में विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं। सदन में पीडीपी के सांसदों ने कपड़े फाड़ कर प्रदर्शन किया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने धारा 370 पर मोदी सरकार के संकल्प का राज्यसभा में समर्थन किया।

7 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जा सकती है, जिसमें प्रधानमंत्री इस फैसले के बारे में जानकारी देंगे।

धारा 370 में जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश कर दिया है, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है।जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। साथ ही साथ लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग किया गया है।

अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव रखा

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है।

राज्यसभा में अमित शाह के बयान से पहले हंगामा

राज्यसभा में अमित शाह के बयान से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर की स्थिति का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाउस अरेस्ट किया गया है। ऐसे में गृह मंत्री को घाटी की स्थिति पर बयान देना चाहिए। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें उनकी बात कहने दी जाए।

पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में बयान देंगे अमित शाह

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के बयान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच गए हैं। 11 बजे अमित शाह राज्यसभा में बयान देंगे।

कैबिनेट की बैठक ख़त्म

पीएम मोदी के आवास पर चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद जम्मू कश्मीर पर बड़ा फैसला संभव है। गृहमंत्री अमित शाह संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे, पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में गृहमंत्री का बयान होगा।

10 बजे विपक्षी दलों की बैठक, संसद में मुद्दा उठायेगी कांग्रेस

कश्मीर मुद्दे पर 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी. वहीं 10:30 बजे से कांग्रेस सांसदों की बैठक संसद में होगी. साथ ही साथ कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।

इमरान खान की डोनाल्ड ट्रंप से हस्तक्षेप की अपील

वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। इमरान खान ने  ट्वीट करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मामले में मध्यस्थता करें। पाक पीएम ने भारत के साथ अचानक बढ़े तनाव के मद्देनजर रविवार को देश के शीर्ष नौकरशाहों और सैन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा के लिए एनएससी की बैठक भी बुलाई।

09:30 बजे से प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक

प्रधानमंत्री आवास पर सोमवार सुबह 9.30 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की है।

जम्मू में सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे

जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने रविवार रात कहा, ‘सभी निजी और सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को ऐतहियातन बंद रखने की सलाह दी गयी है। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है, जहां खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती कई गुना बढ़ा दी गई है।


श्रीनगर में कर्फ्यू, धारा 144 लागू

5 अगस्त से श्रीनगर में धारा-144 लगा दी गई है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगी। इस आदेश के मुताबिक भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएगी और शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। रैली या सार्वजनिक सभा आयोजित करने पर बैन लगा दिया गया है।


कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित

कश्मीर के हालात को लेकर हर कोई चिंता में है। इस बीच कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। श्रीनगर समेत कई इलाकों में पाबंदी लगा दी गई है।


नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला नजरबंद

एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में नजरबंद होने का दावा किया है। उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि मुझे आज आधी रात से नजरबंद कर दिया जाएगा और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


क्या है कश्मीर से जुड़ा अनुच्छेद 35-A, जिसपर मचा है सियासी संग्राम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)