साउथ इंडियन एक्ट्रेस Anupama Parameswaran के साथ जसप्रीत बुमराह लेंगे 7 फेरे? देखें तस्वीरें

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: BCCI के अधिकारी ने जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के विवाह को लेकर तो खुलासा किया लेकिन वे किसके साथ 7 फेरे लेंगे इस बात की किसी को भनक नहीं है। वहीं दिग्गज गेंदबाज (Veteran bowler)  का नाम साउथ इंडियन एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) के साथ जोड़ा रहा है। दरअसल, क्रिकेट और अभिनय की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले इन दोनों सितारों ने अपने-अपने काम से छुट्टी ले ली है।

BCCI अधिकारी ने किया बुमराह की शादी का खुलासा

इस तेज गेंदबाज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी का बयान आया है जिसमें उन्होंने बुमराह के शादी की बात का खुलासा किया है। बीबीसीआई के अधिरारी के अनुसार, बुमराह इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं और इसीलिए वो छुट्टी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि बुमराह इस हफ्ते तक वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं।


 

दिलचस्प बात ये है कि बुमराह की लीव के बाद की साउथ इंडियन एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) भी वेकेशन प्लान कर चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद अनुपमा ने अपने सोशल अकाउंट पर फैंस से साझा की है। अभिनेत्री अनुपमा और बुमराह के एक साथ काम से ब्रेक लेने को लेकर अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये दोनों ही आपस में शादी करने जा रहे हैं।


 

आपको बता दें कि 25 साल की अनुपमा (Anupama Parameswaran) तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वो टॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा हैं। अभिनेत्री का नाम काफी वक्त से बुमराह के साथ जोड़ा जा रहा है। पिछले दिनों ही दोनों के डेटिंग की कुछ खबरें आई थीं, लेकिन बुमराह और अनुपमा ने खुद कभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है।

ऐसे में इस बात अभी तक पुष्टि नहीं हुई कि अनुपमा और बुमराह ही शादी करेंगे। वहीं दोनों के एक साथ छुट्टी लेने को लेकर सोशल मीडिया पर जरूर ऐसी बातें सामने आई हैं कि शायद अब बुमराह साउथ इंडियन एक्ट्रेस को ही अपनी दुल्हनिया बनाएंगे।

अनुपमा ने मंगलवार (2 मार्च) को एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘हैपी हॉलीडे टू मी।’ इसके साथ ही उन्होंने हंसते हुए इमोजी भी शेयर की। इसी बीच बुमराह ने भी बीसीसीआई से रिलीज की रिक्वेस्ट डाली थी। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बात अगर बुमराह के वर्क फ्रंट की करें तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रेस्ट करने को कहा गया था। बाद में उनकी तीसरे टेस्ट में वापसी हुई लेकिन इस मैच में वो अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। बुमराह के बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें साल 2018 में आईसीसी की टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया गया था। बुमराह की गिनती सबसे तेज विकट लेने वाले गेंदबाजों में होती है और वो भारत के दूसरे नंबर बॉलर हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)