वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लेकर बुमराह ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बने

  • Follow Newsd Hindi On  

नॉर्थ साउंड (एंटिगा)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इन चार देशों का पहली बार दौरा किया, जहां उन्होंने टेस्ट में पहली पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैच की दूसरी पारी में मात्र सात रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम भारत के 419 रन के लक्ष्य के आगे 100 रन पर ढेर हो गई और भारत ने इस मैच को 318 रनों से जीत लिया।


एंटीगा टेस्ट: बुमराह के पंजे में फंसी वेस्टइंडीज, टीम इंडिया की 318 रनों से रिकॉर्ड जीत

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैच के बाद कहा, “अच्छा लग रहा है और हमने एक गेंदबाजी इकाई के रूप में दबाव बनाया जो अच्छा था। हमने अपने फायदे के लिए हवा का इस्तेमाल किया।”

उन्होंने कहा, “ड्यूक की गेंद से इंग्लैंड में खेलने से मुझे काफी मदद मिली थी। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। मैं हमेशा एक गेंदबाज के रूप में विकसित होने और नई चीजें करने की कोशिश करने की कोशिश करता हूं।”

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जाएगा।



बुमराह एंड कंपनी ने भारत को बनाया विश्व विजयी : सहवाग

एंटीगा टेस्ट: ईशांत के ‘पंजे’ में फंसा वेस्टइंडीज, बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)