जौनपुर: थाने में दारोगा ने भतीजी के साथ सपना चौधरी के गाने पर बनाया टिकटॉक वीडियो, एसपी ने दिए जांच के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
जौनपुर: थाने में दारोगा ने भतीजी के साथ सपना चौधरी के गाने पर बनाया टिकटॉक वीडियो, एसपी ने दिए जांच के आदेश

कोरोना वायरस महामारी के इस कठीन समय में पुलिसकर्मी दिन-रात लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं। हालांकि इनमें से कुछ पुलिस वाले अपने मजे में मस्त हैं। वाराणसी में एककाद दिन पहले एक दारोगा का एके-47 के साथ वाला टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ था।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के दमोह जिले के सब-इस्पेक्टर का कार के ऊपर चढ़कर बनाया गया वीडियो भी सुर्खीयों में आया था। पुलिस वालों के ये मामले ठंडे भी नहीं हुए कि अब दोबारा यूपी के जौनपुर थाने से एक टिकटॉक बनाने का मामला सामने आया है ।


वायरल टिकटॉक वीडियो में दरोगा बैठे हुए नजर आ रहे हैं जबकि उनके बराबर में टिकटॉक गर्ल सपना चौधरी के गाने पर डांस कर अपना टिकटॉक बना रही है। दारोगा को टिकटॉक बनाते में अपनी वर्दी का भी बिल्कुल भी अहसास नहीं रहा कि उन्हें इस वक्त टिकटॉक बनाना चाहिए या अपनी ड्यूटी करनी चाहिए।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो बजरंगनगर चौकी का बताया जा रहा है। वीडियों में नजर आ रहे दारोगा चौकी के प्रभारी है। सच्चिदानंद नाम के दारोगा वीडियो में वर्दी में नजर आ रहे हैं और आंखों पर चश्मा लगाए हुए हैं।

दरअसल, दारोगा के बगल में डांस कर रही लड़की उनकी भतीजी है जो चौकी पर अपने चाचा से मिलने आई थी। जिसके बाद उसने सपना चौधरी के गाने ‘हरियाणे में दिल लुट गया, दिल्ली की छोरी की रपट लिख दारोगा जी, पर डांस कर टिकटॉक बनाया। इस टिकटॉक वीडियो को लड़की ने खुद पोस्ट किया था।

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जौनपुर के एसपी अशोक कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। जिसके बाद दारोगा के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)