World Cup के लिए भारतीय टीम में होंगे जवाहरलाल नेहरू और सचिन तेंदुलकर, जानें कैसे हुआ ये मुमकिन

  • Follow Newsd Hindi On  

इस समय भारत में एक तरफ लोकसभा चुनाव वहीँ दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग चल रही है और जल्द ही ICC वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत होने वाली है।

इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर बहस छिड़ी हुई है। जहाँ एक तरफ कांग्रेस पंडित नेहरू के समर्थन में है, वही बीजेपी उन्हें दोषी साबित करने में लगी हुई है। इन सब के बीच एक बार फिर पंडित नेहरू का नाम सुर्ख़ियों में आया है। लेकिन इस बार बीजेपी, कांग्रेस या किसी अन्य दाल से नहीं, बल्कि इस बार उनका नाम इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप से जुड़ा है।


आपको बता दें कि इस बार के वर्ल्ड कप टीम में अन्य खिलाडियों के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू और सचिन तेंदुलकर भी शामिल होंगे।

आप सोच रहे होंगे कि वर्ल्ड कप में पंडित नेहरू कैसे हो सकते हैं और संस्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर भी टीम का हिस्सा कैसे बन सकते हैं? तो आपको बताते हैं कि कैसे ये दो दिग्गज वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

दरअसल, बीसीसीआइ द्वारा भारतीय टीम का एलान करने के बाद सोशल मीडिया पर इस तरह के Memes चल रहै हैं, जिसमें ये दिखाया जा रहा है कि टीम में जवाहरलाल नेहरू हैं। यकीन नहीं हो रहा न, तो आप भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई नीचे की तस्वीर देखिये।

 


असल में कुछ लोगों ने हर एक खिलाड़ी के नाम से एक-एक अल्फाबेट लेकर इसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र कर दिया है। इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी नाम है। सचिन तेंदुलकर का भी नाम भी टीम में पंडित नेहरू के नाम की तरह है। एक-एक अक्षर को हाईलाइट करके सचिन का नाम उजागर किया गया है।

आपको बता दें कि बीसीआइ की चयन समिति ने सोमवार 15 अप्रैल को इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। चयन समिति की अगुवाई एमएसके प्रसाद ने की थी। इस टीम की कप्तान विराट कोहली होंगे, जबकि रोहित शर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयनित खिलाड़ी

विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के. एल. राहुल, विजय शंकर, एमएस धौनी(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)