ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जवान ने एसपी की गाड़ी को रोका, पढ़ाया नियमों का पाठ, मिला इनाम

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा (Superintendent of Police Dr. Vipin Tada)  ने शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कई सड़कों पर वन वे प्लान लागू कराया है। बीते लगभग एक सप्ताह से इस प्लान के तहत ही शहर में यातायात व्यवस्था चल रही है।

इसी बीच मंगलवार को एसपी की गाड़ी ओक्डेनगंज चौराहे (Okdenganj intersection) से वन वे की तरफ घूम गई, यह देखते ही वहां तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह (Constable Pushpendra Singh) ने गाड़ी को रोका दूसरी ओर से जाने का इशारा किया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को सांप सूंघ गया कि अब क्या होगा, लेकिन कप्तान ने कांस्टेबल को तत्काल 501 रुपये का इनाम देकर उसका हौसला बढ़ाया।



आपको बता दें की हुआ ये था कि पुलिस अधीक्षक मंगलवार को शहर में जारी वन वे ट्रैफिक प्लान का जायजा लेने के लिए शहर में निकले। एसपी कार्यालय से निकली गाड़ी चित्तू पांडेय चौराहा से स्टेशन की ओर घूमी। वहां से वैशाली रोड होते हुए एसपी की गाड़ी ओक्डेनगंज चौराहे पर पहुंची।

वहां से अचानक उनकी गाड़ी दिन में लगभग 11.30 बजे वन वे की तरफ घूम गई, यह देखते ही चौराहे पर नए नियमों का पालन कराने के लिए तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह व पीआरडी जवान ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और बताया कि यदि वन वे नियम लागू है, आप दूसरे रास्ते से जाएं।

इसके बाद कप्तान के पीछे चल रहे पुलिसकर्मियों में सन्नाटा छा गया। चालक ने गाड़ी एक तरफ खड़ी की और कप्तान ने गाड़ी का शीशा नीचे कर कांस्टेबल को पास बुलाया। तब तक अन्य पुलिसकर्मी भी अपने वाहनों से उतरकर कप्तान की गाड़ी के पास खड़े हो गए थे, डरते-डरते कांस्टेबल पुष्पेंद्र कप्तान के पास पहुंचे। कप्तान ने उनका परिचय पूछने के साथ पूछा कि तुम्हे पता है तुमने किसकी गाड़ी रोकी है।

कांस्टेबल शांत खड़े रहा, तभी अचानक डॉ. विपिन ताडा मुस्कुराए और तत्काल अपनी जेब से निकालकर 501 रुपये उसकी ओर बढ़ा दिया। वह हिचकिचा रहा था तो उन्होंने कहा कि लो यह तुम्हारा इनाम है, तुमने अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निर्भयता से निभाई है। इसके बाद कप्तान की गाड़ी नियम के अनुसार दूसरे रास्ते की ओर मुड़ गई।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)