झारखंड चुनाव: जब अमित शाह बोले- मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ

  • Follow Newsd Hindi On  
नागरिकता एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, गृह मंत्री अमित शाह का शिलॉन्ग दौरा रद्द

राँची । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को यहां चतरा में आयोजित जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को कम भीड़ के लिए जहां टोका वहीं उन्होंने जीत का फॉर्मूला भी बताया।

अमित शाह ने रैली में आए लोगों से 25-25 लोगों को फोन कर कमल पर वोट डालने के लिए अपील करने को कहा। चतरा में आयोजित सभा में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “इतनी भीड़ से चुनाव कैसे जीत पाएंगे। आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं। गणित मुझे भी आती है। यहां से घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करें और भाजपा को वोट देने की अपील करें।”


भाषण के इस अंश को वीडियो के आखिरी हिस्से में सुना जा सकता है।

दरअसल भाजपा अध्यक्ष 25-25 लोगों के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए व्यापक जनसंपर्क की नसीहत दे रहे थे। अमित शाह पार्टी की कई बैठकों में पदाधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने का सुझाव देते रहे हैं। शाह ने रैली में कांग्रेस और झामुमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी निशाना साधा।


झारखंड चुनाव: सर्वेक्षण में भाजपा व विपक्षी गठबंधन में कड़ी टक्कर

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)