..जब फेडरर से मिलीं जूलिएट और डेसिरी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| आप सोच रहे होंगे कि जूलिएट और डेसिरी कौन हैं? आपके दिमाग में चल रहा होगा कि हो-ना-हो ये दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में शुमार स्विस सुपरस्टार रोजर फेडरर के जीवन में आईं महिलाएं हैं? पर ऐसा नहीं है।

 जूलिएट और डेसिरी के फेडरर के जीवन में आने से पहले वह अपनी मौजूदा पत्नी मिरोस्लावा के प्यार के बंधन में बंध चुके थे। ऐसे में फेडरर के जीवन में किसी अन्य महिला का आना असम्भव है। वैसे भी फेडरर अपनी प्रेमिका और अब पत्नी मिरोस्लावा के प्रति पूरी तरह वफादार रहे हैं और उनसे उन्हें चार जुड़वा बच्चे हैं।


तो फिर कौन हैं जूलिएट और डेसिरी? हम आपको बताते हैं। जूलिएट और डेसिरी फेडरर को उपहार में मिली दो गायों के नाम हैं। जूलिएट फेडरर के जीवन में 2003 में आई थी, जब फेडरर ने अपना पहला विंबलडन खिताब जीता था। इसके बाद 2013 में फेडरर के जीवन में डेसिरी का आगमन हुआ। डेसिरी 2004 के बाद स्विस ओपन में फेडरर की वापसी की निशानी है।

बीते 21 साल से टेनिस में सक्रिय फेडरर ने अपने पेशेवर करियर में अब तक कुल 103 खिताब जीते हैं। जाहिर तौर पर उन्हें इतनी ट्रॉफियां मिली होंगी। साल 2003 फेडरर के लिए बेहद खास था क्योंकि इस साल फेडरर ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम (विंबलडन) खिताब जीता था।

फेड एक्सप्रेस नाम से मशहूर फेडर की इस सफलता जश्न मनाने के लिए स्विस टेनिस संघ ने बासेल में फेडरर को जूलिएट नाम की एक स्विस गाय भेंट की थी। इसके बाद फेडरर के जन्मस्थान बासेल में आयोजित होने वाले स्विस इंडोर्स ओपन के आयोजकों ने 2013 में फेडरर को एक और गाय भेंट की थी, जिसे फेडरर ने डेसिरी नाम दिया था।


अपने करियर में अब तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर रिकार्ड 10 बार स्विस ओपन खिताब जीत चुके हैं। फेडरर ने ही अपनी गायों का नामकरण किया था। वेबसाइट-एसआई डॉट कॉम ने फेडरर के हवाले से लिखा है, “अब मुझे गायों के लिए गैरेज की जरूरत होगी। हालांकि, मुझे बिल्कुल भी आइडिया नहीं कि गायों का गैरेज कैसा होता है।”

वेबसाइट के मुताबिक गास्टाड नाम के एक स्थान पर जूलियट की देखभाल होती थी। एक डेयरी किसान उसकी देखभाल करता था और उसका एक बछड़ा भी हुआ था, जिसे फेडरर ने एडेलवीस नाम दिया था। काफी समय तक जूलिएट और उसका बच्चा गास्टाड के हरे-भरे बागानों में घूमते रहे और फेडरर दुनिया भर में घूमकर खिताब जीतते रहे।

अब हालांकि फेडरर के पास एक भी गाय नहीं है। तो फिर जूलिएट और डेसिरी का क्या हुआ? फेडरर ने कुछ समय पहले आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान कहा था, “जूलिएट और डेसिरी अब मेरे साथ नहीं हैं। आप भूतकाल में जी रहे हैं। इन दोनों को गए हुए काफी साल हो गए। मेरी समझ से तो उनके बच्चे भी अब नहीं रहे।”

क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि फेडरर को गायें पसंद हैं। कुछ समय पहले सहवाग ने एक ट्वीट करते हुए फेडरर को गौ प्रेम की तारीफ की थी लेकिन सहवाग को बिल्कुल नहीं पता था कि फेडरर को गायों से बिल्कुल भी प्यार नहीं है।

समाचार पत्र टेलीग्राफ के मुताबिक जूलिएट का दूध निकालते हुए तस्वीर पर दुनिया भर में अपने प्रशंसकों की वाहवाही बटोरने वाले फेडरर को शायद ही पता होगा कि जूलिएट अब इस दुनिया में नहीं है। एक समय ऐसा भी आया था, जब उसने दूध देना बंद कर दिया था और इसके बाद उसका वध कर दिया गया था।

स्पोटर्स इलस्ट्रेटेड की रिपोर्ट के मुताबिक गास्टाड में रहने वाले आस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस स्टार रॉय इमर्सन ने जूलिएट के वध की पुष्टि की है। वेबसाइट ने इमर्सन के हवाले से लिखा है, “जूलिएट ने एक बछड़े को जन्म दिया और फिर एक समय ऐसा भी आया जब उसने दूध देना बंद कर दिया। इसके बाद उसका वध कर दिया गया।”

और जहां तक डेसिरी का सवाल है तो एक स्विस वेबसाइट ब्लिक का दावा है कि डेसिरी लम्बे समय तक फेडरर के साथ नहीं रह सकी। ब्लिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि फेडरर ने डेसिरी को गास्टाड में हुई एक नीलामी में बेच दिया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)