जबलपुर के 4 थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा

  • Follow Newsd Hindi On  

जबलपुर, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के जबलपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भीड़ और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद चार थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू सोमवार को हटा लिया गया। प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने का दावा किया है।

जिलाधिकारी भरत यादव ने सोमवार को एक आदेश जारी कर बताया, “गोहलपुर और हनुमानताल थाने के पूरे क्षेत्र और आधारताल व कोतवाली थाना क्षेत्र के आंशिक हिस्से में स्थिति सामान्य है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने प्रतिवेदन दिया है। इसके आधार पर कर्फ्यू को हटाया जा रहा है।”


यादव ने आदेश में आगे कहा है, “कर्फ्यू हटा दिया गया है, मगर धारा 144 लागू रहेगी। इसके चलते पांच से ज्यादा लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं रहेगी।”‘

ज्ञात हो कि शुक्रवार को भीड़ ने सड़क पर उतर कर सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया था। पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो पथराव हो गया। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, जिसमें कई लोग घायल हुए। तनाव बढ़ा तो कर्फ्यू लगा दिया गया। तीन दिनों तक कर्फ्यू लागू रहा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)