जबलपुर में रोको-टोको अभियान में 1 करोड़ 34 लाख की वसूली

  • Follow Newsd Hindi On  

जबलपुर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय दिशा-निदेर्शो का पालन कराने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। जबलपुर में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों से अब तक एक करोड़ 34 लाख रुपए अधिक का जुर्माना लगाकर राशि वसूली गई।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 209 व्यक्तियों से 26 हजार 235 रुपए का जुर्माना वसूला गया। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर रोको टोको अभियान के तहत जिले में अभी तक एक लाख 20 हजार 868 व्यक्तियों से एक करोड़ 34 लाख 31 हजार 963 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।


वहीं जिन दुकानों में कोराना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया उन्हें सील किया जा रहा है। अभी तक 113 दुकानों को इस अभियान के तहत सील किया गया है।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)