JEE Advanced 2020: आज जारी होगी जेईई एडवांस की आंसर की, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Advanced 2020 : आज जारी होगी जेईई एडवांस की आंसर की, ऐसे करें चेक

JEE Advanced 2020 :  कुछ दिनों पहले 27 सितंबर को जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसी परीक्षा की अब आंसर की जारी होने वाली है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT-Delhi) आज यानी 29 सितंबर को जेईई एडवांस 2020  की आंसर की जारी कर सकती है। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in  पर जारी होगी।

जेईई एडवांस के शेड्यूल के अनुसार ये आंसर की आज सुबह जारी की जाएगी। यह आंसर की प्रोविजनल होगी। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों की ही आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अगर चाहें तो आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद 5 अक्टूबर को नतीजे आने से पहले फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी।


आईआईटी दिल्ली के आधिकारिक बयान की मानें तो 96 फीसदी रजिस्टर्ड उम्मीदवार 27 सितंबर को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हुए थे।  बता दें कि इस बार केवल 1.60 लाख (64 फीसदी) छात्रों ने ही जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। आम तौर पर जेईई मेन्स परीक्षा के टॉप 2.45 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होते हैं।

छात्रों के अनुसार इस बार की परीक्षा में ओवर ऑल पेपर को देखा जाए तो यह मध्यम से कठिन स्तर का था। लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में यह कुछ आसान रहा। कुछ छात्रों कहना था कि कैमिस्ट्री के प्रश्न आसान से मध्यम लेवल के थे। फिजिक्स भी ठीक-ठाक रही लेकिन मैथ्स का पोर्शन काफी कठिन आया। मैथ्स में कैल्कुलस से 5-6 प्रश्न थे।

फिजिक्स में लगभग सभी प्रश्न 11वीं और 12वीं क्लास से पूछे गए हैं। वहीं कुछ छात्रों यह भी कहा कि फिजिक्स काफी लेन्दी थी। कुछ चैप्टर्स जैसे रोटेशन, वर्क पॉवर एनर्जी, मैग्नेटिज्म आदि से काफी ज्यादा पश्न पूछे गए थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)