JEE Advanced Result 2019: 14 जून को जारी होगा रिजल्ट, 16 से काउंसिलिंग

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka board 10th result will be released today at 3 pm check here

JEE Advanced Result 2019: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) अडवांस्ड एग्जाम का रिजल्ट 14 जून, 2019 को जारी किया जाएगा। इससे पहले परीक्षा की आंसर-की 5 जून को जारी की जा चुकी है। 17 जून को आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड का टेस्ट है। 21 जून को परिणाम घोषित होगा। वहीं 16 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रिजल्ट JEE Advanced की ऑफिशल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया जाएगा।

27 मार्च को हुआ था JEE अडवांस्ड एग्जाम का आयोजन


गौरतलब है कि JEE अडवांस्ड एग्जाम का आयोजन 27 मई को हुआ था। इस बार IIT रूड़की ने JEE अडवांस्ड का एग्जाम आयोजित कराया था। IIT रूड़की की ओर से जानकारी दी गई है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर सफल उम्मीदवारों की हर कैटिगरी के मुताबिक ऑल इंडिया रैंक (AIR) उपलब्ध होगी।

16 जून से काउंसिलिंग की शुरुआत

वहीं 16 जून से JEE की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  देश के 23 IIT और 31 NIT समेत केंद्र व राज्य सरकारों के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में बीटेक में प्रवेश के लिए 16 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


6 से 7 राउंड में होगी काउंसिलिंग

ज्वाइंट सीट एलोकेशन के तहत 16 जून को ज्वाइंट काउंसिलिंग विंडो ओपेन होते ही छात्र अपना रजिस्ट्रेशन व कोर्स का चयन कर सकेंगे। इस बार काउंसिलिंग के लिए छह से सात राउंड आयोजित किए जाएंगे। जल्द ही इसके लिए सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दिया जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)