JEE Main 2021: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने किया ऐलान, 23 से 26 फरवरी तक होगी जेईई मेन्स के पहले चरण की परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Advanced 2021 Date And Eligibility Updates: 6 बजे लाईव होंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, परीक्षा तिथि और योग्यता की करेंगे घोषणा

शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि जेईई मेन्स (JEE Main 2021) परीक्षा का पहला चरण अगले साल 23 से 26 फरवरी तक चलेगा।

आज यानी 16 दिसंबर 2020 को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पर एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में उन्होंने जेईई (मुख्य) परीक्षा के संबंध में रचनात्मक सुझाव साझा करने के लिए धन्यवाद दिया था।


शिक्षा मंत्री ने कहा था कि हमने आपके सुझावों की जांच की है। एनटीए ने जेईई मुख्य परीक्षा 2021 को लेकर दिए आपके सभी सुझावों पर गहन विचार-विमर्श किया है। आज शाम छह बजे मैं घोषणा करूंगा कि आपके सुझावों को लेकर एनटीए ने क्या निर्णय लिया है।

उन्होंने आगे कहा था कि, मैं आज शाम 6 बजे जेईई मेन परीक्षा 2021 के कार्यक्रम की घोषणा करूंगा। नए वर्ष में जेईई मेन परीक्षा कितने चरणों में आयोजित की जाएगी, इसके बारे में भी शाम छह बजे आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।

बता दें कि, जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर जेईई मेन परीक्षा को 2021 में चार बार आयोजित किए जाने की मांग कर रहे थे।


इससे पहले जेईई मेन परीक्षा को लेकर एनटीए ने 15 दिसंबर 2020 को एक अधिसूचना जारी की थी। जिसमें जेईई मेन परीक्षा को साल 2021 में चार सेशन में आयोजित करने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, बाद में इस जानकारी को जेईई मेन परीक्षा पोर्टल से हटा लिया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)