JEE Main Admit Card 2021: जानिए कब जारी होगा JEE Main एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
HPBOSE Himachal Board: बोर्ड ने जारी की कक्षा 8th, 10th, 12th के परीक्षाओं की डेटशीट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: JEE Main परीक्षा के छात्रों के लिए काम की खबर आ रही है। Joint Entrance Examination (JEE) का Admit Card 14 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 2021 का आयोजन 23 से 26 फरवरी तक किया जाएगा। इस बात की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ने दी है। परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।

भरना होगा डिक्लेरेशन फॉर्म (Have to fill declaration form)

कैंडिडेट्स को इस साल भी सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म के तहत छात्रों को अपनी हेल्थ के बारे में बताना होगा जिससे Examination center में सभी लोग सुरक्षित रहें। इसके आलावा छात्रों को फॉर्म पर साइन करने होंगे। जेईई मेन 2021 के एडमिट कार्ड पर एग्जाम के लिए जरूरी इंस्ट्रक्शन भी दर्ज होंगे।


4 बार आयोजित होगी JEE Main परीक्षा (JEE Main exam will be held 4 times)

इस साल परीक्षा में की बड़े बदलाव किए गए हैं। आपको बता दें कि अब परीक्षा 4 बार आयोजित की जाएगी. परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होगी। इसके अलावा अब परीक्षा में कुल 90 सवाल पूछे जाएंगे। इस साल परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा। बता दें कि फरवरी में होने वाली परीक्षा 23 से 26 तारीख तक आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन 2021 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि या आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा। जेईई मेन परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड में कई महत्वपूर्ण डिटेल होंगे जैसे उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी, जेईई परीक्षा का डेट, समय और एग्जाम सेंटर आदि।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)