JEE Main Exam Result 2019: इस हफ्ते पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर सकता है NTA

  • Follow Newsd Hindi On  
NBSE Results 2019: आज जारी होगा नागालैंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक बोर्ड के 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

हाल ही में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2019 के आंसर की (Answer Key) की गयी थी आंसर की जारी होने के बाद खबर है की इस हफ्ते में JEE मेन एग्जाम का रिजल्ट भी जारी हो सकता है।

पहले उम्मीद की जा रही थी कि पेपर 1 का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा लेकिन अब बताया जा रहा है कि इसका रिजल्ट इसी हफ्ते 18 से 21 अप्रैल 2019 के बीच जारी किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 2019 में JEE मेन परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गयी है। ये परीक्षा अप्रैल और जनवरी में हुई थी। NTA ने जनवरी में ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के दो दिन बाद 19 जनवरी को परिणाम जारी किया था। इस बार शनिवार या रविवार तक NTA JEE मेन पेपर का रिजल्ट जारी कर सकता है जिसमें रैंकिंग गणना भी होगी।


हालांकि, अभी तक NTA की तरफ से JEE मेन के एग्जाम के रिजल्ट की कोई पुष्टि या रिलीज डेट नहीं जारी की गई है। उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

जनवरी सेशन का ऑफिसियल आंसर की 15 जनवरी 2019 को पब्लिश्ड कर दिया गया था। अगर इस बार भी जनवरी सेशन की तरह हुआ तो NTA इस सप्ताह के अंत का रिजल्ट घोषित कर सकता है। पेपर 2 का रिजल्ट 15 मई को घोषित होने तय किया गया है, लेकिन इसके भी समय से पहले जारी होने की संभावना है।

इससे पहल NTA द्वारा जारी गयी आंसर की को JEE की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि इस बार साल में दो बार JEE मेन परीक्षा का आयोजन किया गया। पहले जनवरी में परीक्षा का आयोजन किया गया था और उसके नतीजे भी जारी कर दिए गए थे। उसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में करवाई गई, जिसकी आंसर की जारी हो चुकी है।


JEE मेन परीक्षा के माध्यम से आईआईटी, सीएफटीआई, एनआईटी में दाखिला लिया जाता है। JEE मेन परीक्षा में हिस्सा लेने के बाद उम्मीदवारों को एडवांस परीक्षा में भाग लेना होगा। इसके बाद परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)