JEE मेन पेपर II 2019: नतीजे घोषित, दो छात्रों ने हासिल किये 100 फीसदी अंक

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE मेन पेपर II 2019: नतीजे घोषित, दो छात्रों ने हासिल किये 100 फीसदी अंक

National Testing Agency (NTA) ने JEE Main के नतीजे घोषित कर दिये हैं। रिजल्ट (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in जाकर देखा जा सकता है। इस परीक्षा में आन्ध्र प्रदेश के दो छात्रो ने 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

आंध्र प्रदेश के दो छात्र गुडला रघुनंदन रेड्डी और गोलपुडी एन लक्ष्मी नारायणन ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है। गौरतलब है के B.E. और B. Tech. के पेपर 1 के नतीजे 19 जनवरी को जारी कर दिए गए थे। जिसमें 15 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। ये नतीजे 11 दिन पहले ही जारी कर दिए गए थे।


NTA Joint Entrance Examination (JEE) 2 को आप अपना आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ डालकर देख सकते हैं। इस एग्जाम के लिए 1,80,052 अभ्यर्थियो ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि 1,45,386 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था। यह परीक्षा साल में दो बार लिया जाता है। यह एग्जाम हर साल जनवरी और अप्रैल में आयोजित होता है। यह एक इंजीनियरिंग एग्जाम है। अगले JEE Main एग्जाम का रजिस्ट्रेशन 8 फरवरी से शुरू हो जाएगा जो 7 मार्च 2019 तक चलेंगे।
JEE (Main) Examination Paper 2 का आयोजन 8 जनवरी 2019 को दो शिफ्ट में 255 शहरों में एक साथ किया गया था। अगले JEE (Main) एग्जाम के आयोजन के बाद अभ्यर्थियों की रैंक का ऐलान किया जाएगा। JEE (Main) में मिलने वाले अंकों के आधार पर NIT, IIIT and CFTI में ऐडमिशन मिलता है।


JEE Main 2019 : NTA ने जारी किया Final Answer Key


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)