JEECUP 2019 Answer Key: आज शाम 5 बजे जारी होगी आंसर की, @ jeecup.nic.in पर जाकर करें डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
JEECUP 2019 Answer Key: आज शाम 5 बजे जारी होगी आंसर की, @ jeecup.nic.in पर जाकर करें डाउनलोड

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP 2019) आज यानी 15 जून को शाम पांच बजे आंसर की (Answer Key) जारी करेगा। उम्मीदवार JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि आंसर की ग्रुप ए (A), बी (B), सी (C), डी (D), ई (E), एफ (F), जी (G), एच (H), आई (I), जे (J), के 1-8 (K1-8) के लिए जारी की जाएगी। इसे आज शाम को सिर्फ ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक की आंसर की के साथ उम्मीदवार अपनी रेस्पॉन्स शीट (Response Sheet) भी डाउनलोड कर पाएंगे।


JEECUP 2019 की आंसर की और रेस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर सिर्फ 17 जून 2019 तक उपलब्ध होगी। उमीदवार अंतिम तारीख तक इसे चैलेंज दे सकेंगे और यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होगी। JEECUP 2019 का रिजल्ट 20 जून, 2019 को जारी किया जाएगा।

कैसे करें JEECUP 2019 की Answer Key डाउनलोड?

आंसर की डाउनलोड करने के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं

  • JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद JEECUP 2019 Answer Key’ के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी लॉग इन डिटेल्स (Log in Details) भर कर लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर (Application No), पासवर्ड (Password) और सिक्योरिटी पिन (Security Pin) डालना होगा।
  • लॉग इन करते ही आंसर की खुल जाएगी।

उम्मीदवार परीक्षा में अपने मार्क्स चेक करने के लिए आंसर की का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए, उम्मीदवारों को JEECUP 2019 की आंसर की में दिए गए उत्तरों से मिलान करने की जरूरत होती है। हर सही उत्तर के लिए 4 अंक जोड़ेने होंगे और हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटेने होंगे। जब सभी उत्तरों की जांच कर मार्क्स जोड़े जाएंगे और काट दिए जाएंगे, इस तरह उम्मीदवार अपने अनुमानित स्कोर (Predicted Score) को जान पाएंगे।


बता दें कि JEECUP 2019 का रिजल्ट 20 जून, 2019 को जारी किया जाएगा। रिजल्ट jeecup.org या jeecup.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर (Roll No) और जन्मतिथि (Date of Birth) डालकर लॉग इन करना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)