जेएनयू एडमिन ब्लॉक, विवेकानंद की मूर्ति पर लिखे नारे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| फीस वृद्धि को लेकर किए गए बड़े प्रदर्शन के बाद, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वद्यिालय प्रशासन के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज कर दिया है। छात्रों ने पूरे एडमिन ब्लॉक परिसर में नारे लिख दिए और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और उसके आसपास भी ऐसा ही किया है। हालांकि, अभी प्रतिमा का अनावरण नहीं हुआ है। जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष एन. साई बालाजी ने कहा, “अगर आप छात्रों द्वारा एडमिन ब्लॉक पर कब्जा करने के प्रयास और दीवार पर नारे लिखने के बारे में सवाल पूछ रहे हैं तो हम वादा करते हैं कि अगर फीस बढ़ोतरी को पूरी तरह वापस ले लिया गया तो, हम फंड इकट्ठा करके इसे साफ करवा देंगे।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि जेएनयूएसयू या कोई भी अन्य वामपंथी छात्र संगठन विवकानंद की प्रतिमा के आसपास का विरूपण करने में शामिल नहीं है।


प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पर ‘विश्वविद्यालय और इसके छात्रों को बदनाम करने के लिए’ एडमिन परिसर में नारे लिखने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश, मीडिया और सभी कोई इस घटना का बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रहा है, जबकि न्याय नहीं मिलने के बाद यह छात्रों की प्रतिक्रिया थी। वे प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि प्रशासन ने फीस बढ़ाकर उनकी जिंदगी का मजाक बना दिया।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)