JNU Violence: दिल्ली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया

  • Follow Newsd Hindi On  
JNU Violence: दिल्ली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया

नई दिल्ली | जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में रविवार को छात्रों पर भीड़ द्वारा हमला करने के मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एम.एस. रंधावा ने आईएएनएस से कहा, “हमने एक एफआईआर दर्ज की है।”

रविवार को यहां परिसर में चेहरा छिपाकर आए सैकड़ों लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर लकड़ी और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया था।


हालांकि हिंसा में घायल हुए लोगों की संख्या के बारे में पता नहीं चल सका है, लेकिन छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत गंभीर हालत में कम से कम 20 छात्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हुए हैं।


JNU स्टूडेंट यूनियन के समर्थन में उतरे कई यूनिवर्सिटी के छात्र, मुंबई-कोलकाता समेत कई शहरों में प्रदर्शन


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)