जेएनयू हिंसा सरकार प्रायोजित गुंडागर्दी : कांग्रेस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित थी और इस स्थिति के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जिम्मेदार हैं। सरकार पर तीखा हमला करते हुए, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “विश्वविद्यालय परिसर में जो कुछ भी हो रहा है, वह सरकार द्वारा प्रायोजित है। वह आवाजों को कुचलना चाहती है और इसके लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जिम्मेदार हैं।”

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लगभग 300 नकाबपोश गुंडों ने परिसर में तबाही मचाई और एक हॉस्टल से दूसरे हॉस्टल जा-जा कर छात्र-छात्राओं की पिटाई की, जिसमें जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष भी घायल हुई हैं।


उन्होंने कहा, “पूरे देश ने जेएनयू परिसर में रविवार को सरकार-प्रायोजित आतंकवाद और ‘गुंडागर्दी’ देखी।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सवाल किया कि “छात्रों से उनकी क्या दुश्मनी है?”

सुरजेवाला ने कहा, “मोदी और अमित शाह आपकी भारत के छात्रों और युवाओं से आखिर क्या दुश्मनी है? यह सवाल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारत के लोग पूछ रहे हैं। आप अपने निरंकुश शासन के तहत भारत के युवाओं पर अत्याचार, उनका दमन, और उन्हें कुचलने का काम क्यों कर रहे हैं?”


सुरजेवाला ने कहा कि यह घटना जेएनयू प्रशासन और दिल्ली पुलिस की निगरानी में हुई, जो गृहमंत्री अमित शाह के नियंत्रण में है।

सुरजेवाला ने कहा, “वे एक हॉस्टल से दूसरे हॉस्टल गए और छात्रों को राष्ट्र विरोधी और शहरी नक्सली बताते हुए पीटा.. उन्होंने शिक्षकों पर हमला किया और उनके सिर पर प्रहार किया, कई को चोटें आईं।”

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने कहा, “स्थानीय भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ता इस हमले में शामिल थे, क्योंकि पुलिस महज एक तमाशबीन थी और हमलावरों के साथ वसंत कुंज के एसएचओ की मिलीभगत थी। पुलिस ने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया।”

हिंसा को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया, “जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर नकाबपोश गुंडों द्वारा किया गया बर्बर हमला, जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए, हैरान कर देने वाला है। हमारे राष्ट्र को नियंत्रित कर रहे फासीवादी लोग, हमारे बहादुर छात्रों की आवाज से डरती हैं। जेएनयू में आज की हिंसा उस डर का प्रतिबिंब है।”

रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में नकाबपोश लोगों ने छात्राओं, शिक्षकों और छात्रों की लाठी-डंडों, लोहे की रॉड से पिटाई की, जिसके कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)