जेएसएल को दूसरी तिमाही में 52 करोड़ रुपये का निवल मुनाफा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)| जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) की चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में निवल आय 3,170 करोड़ रुपये रही, जबकि कंपनी का निवल मुनाफा 52 करोड़ रुपये रहा।

  कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वित्तवर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में जेएसएल की बिक्री पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि के मुकाबले 13 फीसदी की वृद्धि के साथ बढ़कर 2,33,328 टन रही। आलोच्य तिमाही में कंपनी का एबिट्डा 317 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही के मुकाबले एबिट्डा और आय तकरीबन सामान रही।


वित्तवर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी का निवल मुनाफा 52 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्तवर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

जेएसएल ने एक बयान में कहा कि 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान पिछले साल के मुकाबले शुद्ध ब्याज में 14 करोड़ रुपये की गिरावट रही। विशिष्ट लाभ सात करोड़ रुपये दर्ज हुआ, जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

कंपनी का छमाही स्तर पर कर पश्चात मुनाफा 119 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली छमाही में 54 करोड़ रुपये था। वित्तवर्ष 2019-20 की पहली छमाही में 181 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान के बाद, 30 सितंबर, 2019 तक कंपनी का कुल शुद्ध ऋण 3,827 करोड़ रुपये था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)