जेफ डेनियल्स ने अपने करियर के 2 चरणों पर चर्चा की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता जेफ डेनियल्स का कहना है कि एक समय था जब वह अपने परिवार का समर्थन करने के लिए प्रोजेक्ट्स चुन रहे थे और उन्हें खुशी है कि वह एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां वह असफलता का जोखिम लेकर खुद को चुनौती दे सकते हैं।

एमी विजेता स्टार ने कहा, मेरे करियर के दो चरण बीत चुके हैं। एक चरण ऐसा था, जिसमें आपको उस समय पेश की जाने वाली चीजों में से सबसे अच्छी चीज लेनी थी, क्योंकि मुझे अपने परिवार का समर्थन करने के लिए सिर्फ एक साल में बहुत काम करना था। तो निश्चित रूप से द न्यूजरूम सबसे अच्छा था। वैसे द पर्पल रोज ऑफ काइरो, समथिंग वाइल्ड और डंब एंड डम्बर जैसे प्रोजेक्ट्स भी वास्तव में अच्छे थे।


उन्होंने आगे कहा, द न्यूजरूम के बाद मुझे फिर से अभिनय और इसके साथ रहने बनाम बस जाने को लेकर दिलचस्पी हुई।

65 वर्षीय अभिनेता ने आगे कहा, ऐसा करने के 44 वर्षों के बाद मुझे असफलता का जोखिम लेने और खुद को चुनौती देने की जरूरत थी, ताकि मेरी इसमें दिलचस्पी बनी रहे। मैं अपने करियर में भाग्यशाली रहा हूं। मुझे ये अवसर मिले।

–आईएएनएस


एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)