जेफ सेशंस का अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद से इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 8 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस के चीफ ऑफ स्टाफ मैथ्यू व्हिटेकर कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेशंस ने ट्रंप को लिखे एक पत्र में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि यह इस्तीफा आपके अनुरोध पर दिया गया है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि न्याय विभाग के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस के चीफ ऑफ स्टाफ मैथ्यू व्हिटेकर अमेरिका के हमारे नए कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल बनने जा रहे हैं।”


ट्रंप ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, “हम अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। स्थायी नियुक्ति के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)