फिर एलन मस्क को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने जेफ़ बेजोस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (Amazon CEO Jeff Bezos)  एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Tesla and SpaceX CEO Elon Musk)  को पहले पायदान से हटा दिया है। कुछ दिन पहले एलन मस्क (Elon Musk) नेजेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पहले नंबर से हटाकर उनका ताज छीना था। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires Index) की ताजा लिस्ट (18 जनवरी दोपहर 1:38 बजे) के मुताबिक जेफ बेजोस अब 181.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर हैं।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की टॉप-10 लिस्ट में अब एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 179.2 अरब डॉलर है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 76 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें और एशिया के सबसे अमीर के रूप में झोंग शानशान छठे नंबर पर हैं।


बता दें ब्लूमबर्ग इंडेक्स की 13 जनवरी की लिस्ट के मुताबिक एक दिन में उनकी संपत्ति में 8.69 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। दूसरे नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 183 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ हैं। फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)