जेल से रिहा आसिया बीबी पाकिस्तान में ही हैं : सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 8 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान की सरकार ने गुरुवार को कहा कि ईशनिंदा के आरोपों से बरी ईसाई महिला आसिया बीबी पाकिस्तान से बाहर नहीं गई हैं।

 आसिया बीबी को एक दिन पहले जेल से रिहा किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि आसिया अभी पाकिस्तान में ही हैं। उन्होंने इस अफवाह को खारिज किया कि बुधवार की रात मुल्तान के कारावास से उनके रिहा होने से पैदा हुए रोष के बाद वह देश से बाहर जा चुकी हैं। आसिया बीबी ने मुल्तान के कारावास में आठ साल बिताया।


पांच बच्चों की मां बीबी को पड़ोसी से झगड़े के दौरान पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के लिए 2010 में दोषी ठहराया गया था।

इससे पहले खबर आई कि बुधवार की रात कारावास से मुक्त होने के बाद आसिया को विमान से किसी ‘अज्ञात स्थान’ ले जाया गया।

फैसल ने उनके बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी। आसिया बीबी को 31 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बरी करार देकर रिहा करने का आदेश दिए जाने के खिलाफ कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था।


फैसल ने डॉन न्यूज टीवी को बताया, “उनके (आसिया के) देश छोड़ने वाली खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। यह फर्जी खबर है।”

सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने बीबी के देश छोड़ने के बारे में बगैर पुष्टि के खबर प्रसारित करने के लिए कुछ मीडिया संस्थानों के व्यवहार को गैर-जिम्मेदाराना बताया।

चौधरी ने ट्वीट के जरिए कहा, “सुर्खियों के लिए फर्जी खबर प्रसारित करना सामान्य नियम बन गया है। आसिया बीबी का मसला संवदेनशील है। पुष्टि किए बगैर उनके देश छोड़ने की खर प्रसारित करना काफी गैर-जिम्मेदार व्यवहार है। मैं मीडिया के एक वर्ग से जिम्मेदार व्यवहार करने की अपील करता हूं।”

टीएलपी सर्वोच्च न्यायालय से आदेश का पुनरीक्षण करने की मांग कर रही है। कट्टरपंथी समूह ने सरकार पर पिछले सप्ताह इस बात के लिए राजी करने को लेकर दबाव डाला कि बीबी को पाकिस्तान छोड़ने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। इसी शर्त पर उसने अपना आंदोलन वापस लिया था।

टीएलपी प्रवक्ता इजाज अशरफी ने ट्वीट के जरिए कहा कि सरकार के किसी विभाग ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि बीबी विदेश चली गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने भरोसा दिलाया है कि पुनरीक्षण याचिका पर आदेश आने तक वह देश में ही रहेंगी।

कई देशों ने बीबी को शरण देने की पेशकश की है। इटली के आंतरिक मामलों के मंत्री मट्टियो साल्विनी ने घोषणा की कि उनका देश आसिया बीबी को पाकिस्तान छोड़ने में मदद करेगा।

बीबी के वकील सैफ मुलूक ने पिछले सप्ताहांत यह कहते हुए पाकिस्तान छोड़ दिया था कि आसिया के रिहा होने को लेकर हो रहे विरोध के बाद उनकी जान को खतरा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)