जेसोन ने वैश्विक नेताओं से की जलवायु के लिए कदम उठाने की अपील

  • Follow Newsd Hindi On  

 लॉस एंजेलिस, 29 सितंबर (आईएएनएस)| हॉलीवुड स्टार जेसोन मोमोआ ने वैश्विक नेताओं से जलवायु की बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए गंभीर कदम उठाने की अपील की है।

  उन्होंने यह अपील संयुक्त राष्ट्र संघ के अपने भाषण के जरिए की। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने 27 सितंबर को इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए थे।


अभिनेता और समुद्र कार्यकर्ता ने संयुक्त संघ में ‘सभी द्वीप राष्ट्र’ को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने वैश्विक नेताओं से इस क्षेत्र में कार्रवाई करने की अपील की, और उन समस्याओं की सूची तैयार करने की अपील की, जिससे विश्व के कई सुंदर स्थल अपनी सुंदरता खो रहे हैं। वहीं दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वे सबसे अधिक इससे पीड़ित हैं और यह समस्या पूरे ग्रह को खत्म कर सकती है।

उन्होंने कहा, “हावाइन का मूल निवासी और आयोवा की महिला का बेटा होने के नाते मैंने देखा है कि एक जगह किस तरह दूसरे स्थान से बेखबर है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे देश के मध्य में स्थित स्थलों से घिरा यह द्वीप इन समस्याओं की वजह से एक दिन गायब हो जाएगा। हालांकि दोनों स्थानों में रहने के कारण मैंने जल्द ही यह महसूस करना शुरू कर दिया कि किस तरह एक की समस्या जल्द ही दूसरे की समस्या बन जाती है।”


अभिनेता ने कहा, “हम द्वीपीय राष्ट्र और सभी तटीय क्षेत्र के लोग पर्यावरण समस्या से जुझने की कतार में सबसे आगे हैं। सागर आपातकाल की स्थिति में हैं। समुद्रों के गर्म होने से समुद्री इकोतंत्र खत्म होता जा रहा है। सारे विश्व का कूड़ा हमारे समुद्र में डाला जा रहा है, हम प्लास्टिक प्रदूषण की खतरनाक समस्या से जुझ रहे हैं।”

मोमोआ ने कहा, “हम एक बीमारी की तरह हैं, जो हमारे ग्रह को संक्रमित कर रहा है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)