जेट एयरवेज चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने की स्थिति में नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)| अस्थायी रूप से परिचालन बंद कर चुकी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने गुरुवार को कहा कि वह चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने की स्थिति में नहीं है।

जेट एयरवेज ने कहा कि चालू बोली प्रक्रिया और कंपनी के कर्मचारियों व निदेशकों के इस्तीफे के कारण वह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने की स्थिति में नहीं है।


कंपनी ने यह बात एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कही।

जेट एयरवेज ने कहा, “कंपनी के प्रबंधन में बदलाव के लिए घरेलू ऋणदाताओं द्वारा बोली की प्रक्रिया जारी रहने और निदेशक मंडल के सदस्यों, प्रबंधन स्तर के प्रमुख कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के इस्तीफे को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस स्थिति में नहीं है कि 31 मार्च 2019 को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाए और उसे मंजूरी प्रदान किया जाए।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)