जेट विमान से उतारकर यात्री को गिरफ्तार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 26 नवंबर (आईएएनएस)| आतंकी हमले के खतरे को भांपकर सोमवार को यहां कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले जेट एयरवेज के विमान से एक यात्री को उतारकर गिरफ्तार किया गया।

  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहयात्री ने उसे फोन पर बात करते समय टेररिस्ट (आतंकी) और डिस्ट्रॉय (नष्ट करना) जैसे शब्द का इस्तेमाल करते सुना था।


नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएससीबीआई) के एक अधिकारी ने बताया, “योगेंद्र पोद्दार को विमान से उतारकर औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हवाले कर दिया गया। एक सहयात्री ने फोन पर उसकी बातचीत सुनने के बाद चालक दल से शिकायत की थी।”

कोलकाता के रहने वाले पोद्दार के पिता का दावा है कि उनका बेटा वैसा संदेश भेजकर अपने मित्रों से मजाक कर रहा था।

बाद में विमान को मुंबई के लिए रवाना किया गया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)