जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की जांच कराएं मुख्यमंत्री : नेता प्रतिपक्ष

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओडिशा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त कुमार नाइक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने व आभूषणों का ऑडिट कराने का आग्रह किया है।

  मुख्यमंत्री को मंगलवार को लिखे एक पत्र में नाइक ने भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार की सुरक्षा और आंतरिक कक्ष के चाबी का पता लगाने में प्रशासन की विफलता पर चिंता जताई।


उन्होंने आग्रह किया कि खजाने के कोष को खोला जाए और 1978 में तैयार की गई सूची के साथ मिलान के लिए इसका ऑडिट कराया जाए।

नाइक ने पत्र में कहा, “रत्न भंडार की चाबियां गायब हैं, जिसकी सूचना जून 2018 में मिलीं, लेकिन राज्य सरकार ने भगवान जगन्नाथ के अत्यधिक मूल्यवान आभूषणों की सुरक्षा को लेकर अब तक कोई कदम नहीं उठाया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। चूंकि रत्न भंडार की चाबियां गायब हैं, इसलिए वहां रखे आभूषणों के चोरी होने की संभावना ज्यादा है।”

उन्होंने कहा कि कोष को खोलना और नए सिरे से सूची बनाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)