झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव चिह्न बिना लड़ेगा जद (यू)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल (युनाइटेड) को झारखंड और महाराष्ट्र में पार्टी के चुनाव चिह्न ‘तीर’ का प्रयोग करने से वर्जित कर दिया है। आयोग ने जद (यू) के चुनाव चिह्न ‘तीर’ को महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना और झारखंड की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से मिलता जुलता माना।

जद (यू) ने तीर के चिह्न के साथ बिहार और अरुणाचल प्रदेश की राज्य पार्टी के रूप में अपनी जगह बना रखी है।


झारखंड में जेएमएम धनुष और तीर के निशान का प्रयोग करती है, तो वहीं महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना धनुष और तीर के चुनाव चिह्न का प्रयोग करती है।

आयोग ने अपने 16 अगस्त के आदेश में कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र के होने वाले विधानसभा चुनावों में जद (यू) को चुनाव चिह्न ‘तीर’ का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

जेएमएम ने 24 जून को एक अर्जी दायर की थी, जिसके जवाब में यह आदेश आया है।


आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले, मार्च में जेएमएम और शिवसेना के चुनाव चिह्नों को भी बिहार में प्रतिबंधित कर दिया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)