झारखंड : चुनाव आयोग के निर्देश पर एडीजी पुलिस का तबादला

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| झारखंड सरकार ने भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) विशेष शाखा का तबादला कर उन्हें मंगलवार को नई दिल्ली भेज दिया।

चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को एडीजी विशेष शाखा के तौर पर पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग गुप्ता को स्थानांतरित करने का आदेश देने के बाद राज्य सरकार ने एडीजी को हटाने की अधिसूचना जारी कर दी।


चुनाव आयोग ने गुप्ता को नई दिल्ली के रेजिडेंट कमीश्नर झारखंड को मंगलवार दोपहर एक बजे तक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें कोई अवकाश नहीं मिलना चाहिए और ना ही कोई ऐसी ड्यूटी मिलनी चाहिए, जिसके तहत उन्हें झारखंड जाना पड़े।

विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से पुलिस अधिकारी को हटाने की मांग की थी। विपक्षी दलों ने इस संबंध में एक ज्ञापन राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को भी सौंपा था। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर गुप्ता को उनके पद से हटाने की मांग की थी।

अनुराग गुप्ता पर 2016 राज्य सभा चुनावों के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज है। चुनावी प्रक्रिया में दखलंदाजी करने, पद का दुरोपयोग करने और आचार संहिता तथा सेवा नियमों का उल्लंघन करने के लिए गुप्ता के खिलाफ साल 2018 में 29 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धारा 171(बी)(ई), 171(सी)(एफ) के तहत मामला दर्ज किया गया था, वहीं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गई थी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)