झारखंड चुनाव : बरहेट, दुमका से हेमंत आगे, सिल्ली से सुदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए सोमवार को हो रही मतगणना में झामुमो, राजद और कांग्रेस गठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी हेमंत सोरेन अपनी दोनों सीटों दुमका और बरहेट से आगे चल रहे हैं। इधर, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियम (आजसू) के प्रत्याशी सुदेश महतो भी अपनी सिल्ली विधानसभा से आगे चल रहे हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अभी तक आए मतगणना के रुझानों के मुताबिक, 25-23 सीटों पर भाजपा और झामुमो गठबंधन आगे चल रहे हैं, जबकि झाविमो 4 और आजसू 6 सीटों पर आगे चल रही है। अभी तक 62 सीटों के रूझान सामने आया है। हालांकि यह शुरूआती रूझान है।

उल्लेखनीय है कि पांच चरणों में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुए मतदान के बाद सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद मतों की गणना सोमवार को जारी है।


झारखंड विधानसभा चुनाव में 1,087 पुरुष, 127 महिला तथा एक तीसरे लिंग के उम्मीदवारों समेत कुल 1,215 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था, जिनके भविष्य पर आज फैसला सुनाया जाएगा।

इस बीच 24 जिला मुख्यालयों में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है।

मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)